Shree Shyam Channel
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ॥ प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ॥

Bholenath ki shaadi lyrics

Hai bholenath ki shaadi lyrics है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे लिरिक्स भजन हंसराज रघुवंशी जी का गाया हुआ है, इस भजन के बोल नीचे लिखे है

Bholenath ki shaadi lyrics

है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे…
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे…
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे…
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे।।
पिया है भांग, बजी है बीट,
चढ़ी है मस्ती, गाएंगे गीत,
छोड़ के सारी फिकरां खुशियाँ बाँटेंगे..
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे…
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे…
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे…
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे…

दुल्हन बनी है गौरां मैया, नंदी पे हैं शंकर,
सखियाँ छेड़ रही गौरां को, बाराती बड़े भंयकर – २
मची है धूम, रहे सर घूम,
रहे सर घूम, मची है धूम,
अजी चाँद सितारे आसमान से झांकेंगे..
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे – ४

युगों – २ में बनती है कभी शिव गौरां सी जोड़ी,
एक बभूती वाले बाबा, गौरां गोरी गोरी – २
प्यार का खेल, हुआ है मेल,
हुआ है मेल, प्यार का खेल,
योगी संग राजकुमारी, दुख सुख बाँटेंगे..
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे – ४

जगमग करती शहर की गलियाँ, बँटने लगी मिठाईयाँ,
रविराज की ओर से सबके लख लख होन बधाईयाँ – २
ले शिव का नाम, बनेंगे काम,
हो सुबह शाम, लो शिव का नाम,
शिव कष्ट हमारे पल भर क्षण में काटेंगे…
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे – ४

आशा है आपको शिवरात्री स्पैश्ल भजन लिरिक्स जरूर पसंद आया होगा। शिव के भजन पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें औऱ हमारा यूट्यूब चैनल सब्सकराईब करना न भूलें।

Share

You may also like...