Muraliya de do Radha lyrics मुरलिया दे दो राधा लिरिक्स श्री राधा कृष्णा जी की प्यारी नोक झोक पर आधारित हैं। इस भजन के बोल नीचे लिखें हैं:
मुरलिया दे दो राधा… मुरलिया दे दो राधा…
झूठ-मूठ की बातों पे क्यूं लड़ते कान्हा,
मैं न जानू तेरी बंसी, क्यूं अकड़ते कान्हा,
तेरी मुझसे चलेगी हुशियारी न ज्यादा..
हुश्यिारी न ज्यादा..
मैं रूठूं तो न मुझको मनाना न,
न चोरी चोरी नयन बहाना,
मुरलिया दे दो राधा… -२ (मुझे नहीं पता है बाबा)
ले लो चाहे कट्टी, ओ राधा झूठी,
आऊँ न अब बरसाना..
मुरलिया दे दो राधा – २
क्यूँ झूठे इलजाम लगा के, करता बदनाम है..
मुझको सब पता है राधा, तेरा ही ये काम है – २
मेरे ऊपर क्यूँ करता शक औ ओ कान्हा, हाए शक ओ कान्हा..
मैं रूठूं तो न मुझको मनाना न,
न चोरी चोरी नयन बहाना,
मुरलिया दे दो राधा… -२ (मुझे नहीं पता है बाबा)
ले लो चाहे कट्टी, ओ राधा झूठी,
आऊँ न अब बरसाना..
मुरलिया दे दो राधा – २
गोपियों से पूछ लो चाहे, ले लो कसम कान्हा,
इतना ठीक नहीं है राधा, किसी को सताना – २ (अच्छा)
अब हो गया है कान्हा, बाबला आधा, हां बाबला आधा..
मैं रूठूं तो न मुझको मनाना न,
न चोरी चोरी नयन बहाना,
मुरलिया दे दो राधा… -२ (मुझे नहीं पता है बाबा)
ले लो चाहे कट्टी, ओ राधा झूठी,
आऊँ न अब बरसाना..
मुरलिया दे दो राधा – २
होते क्यूं नाराज मस्ती, कर रही थी सारी कान्हा,
मुझको न पसंद है ऐसी ठीठोली राधा – २
न ऐसी हरकत करूंगी फिर से कान्हा वादा, हाए कान्हा वादा..
मैं रूठूं तो न मुझको मनाना न,
न चोरी चोरी नयन बहाना,
मुरलिया दे दो राधा… -२ (मुझे नहीं पता है बाबा)
ले लो चाहे कट्टी, ओ राधा झूठी,
आऊँ न अब बरसाना..
मुरलिया दे दो राधा – २
आशा है आपको भजन पसंद आया होगा। श्री कृष्ण जी के भजन और श्री राधा जी के भजन पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सकराईब करना न भूलें।