Shree Shyam Channel
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ॥ प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ॥

Varindavan hum jayenge lyrics

Varindavan hum jayenge lyrics वृंदावन हम जाऐंगे लिरिक्स भजन चंद बजाज जी का गाया हुआ है। इस भजन में वृंदावन में सभी मंदिरों का वर्णन किया गया है। बहुत ही रोमांचिक भजन है। इस भजन के बोल नीचे लिखें हैं:

Varindavan hum jayenge lyrics

वृंदावन हम जाऐंगे, वृंदावन हम जाऐंगे,
कान्हा की गलियों में,
राधे राधे गाऐंगे, राधे राधे गाऐंगे, राधे राधे गाऐंगे..

राधे राधे, राधे राधे; राधे राधे, राधे राधे – २

दिन खुशियों का आया है, दिन खुशियों का आया है,
आओ सब मिल कर चलें,
बंसी वाले ने बुलाया है, बंसी वाले ने बुलाया है, बंसी वाले ने बुलाया है..

राधे राधे, राधे राधे; राधे राधे, राधे राधे – २

माला तुल्सी पहनायेंगे – २
श्री बांके बिहारी को,
पेड़े भोग लगाऐंगे, पेड़े भोग लगाऐंगे, पेड़े भोग लगाऐंगे..

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा, हरे हरे,
हरे रामा, हरे रामा, रामा राम, हरे हरे।।
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा, हरे हरे,
हरे रामा, हरे रामा, रामा राम, हरे हरे।।

अद्भुत ये फसाना है, – २
श्री बाँके बिहारी का,
सारा जग ही दिवाना है – ३

ढोलक संग छैना है – २
जीवन का हर सुख दुख,
प्रभु चरणों में कहना है – ३

जय जय राधा रमन हरि बोल – २
जय जय राधा रमन हरि बोल – २

गोकुल हम जाऐंगे – २
कान्हा जी को मटकी में,
हम माखन खिलाऐंगे – ३

आकाश में तारें हैं – २
जीवन में हारों को,
मोहन ही सहारे हैं – ३

भजमन श्री राधे गोपाल, भजमन श्री राधे गोविंद,
भजमन श्री राधे गोपाल, भजमन श्री राधे गोविंद

बरसाने जाऐंगे – २
राधा रानी संग मिल के,
हम होली मनाऐंगे – ३

राधे राधे बोल मनवा राधे राधे बोल,
क्या लगेगा मोल तेरा क्या लगेगा मोल..
राधे राधे बोल मनवा राधे राधे बोल,
क्या लगेगा मोल तेरा क्या लगेगा मोल..

अज रल मिल मैया दर आओ भगतो,
बह के चरणां च खुशियां मनाओ भगतो,
बंडी जांदी है मुरादा, मेरी शेरांवाली मां,
जेहड़ी करदी ए बच्चियां ते मेहरां वाली छां – ३

आओ मथुरा चलते हैं – २
श्री कृष्ण जनम भूमि के,
जा के दर्शन करते हैं – ३

सब मिल के आते हैं – २
श्रद्धा से आओ मुख से,
जय कारे लगाते हैं – ३

वृंदावन में राधे राधे, यमुना तट पे राधे राधे,
काली दे पर, राधे राधे, मदन मोहन में, राधे राधे,
श्री ओम बिहारी, राधे राधे, सेवा कुंज में, राधे राधे,
स्नेह बिहारी, राधे राधे, राधा दामोदर राधे राधे,
श्री राधा वल्लभ जी, राधे राधे, श्री बांके बिहारी, राधे राधे,
निधिवन जी में, राधे राधे, कुंज गली में, राधे राधे,
गोपेश्र्वर में, राधे राधे, चामुंडा देवी, राधे राधे,
गोवरधन पे, राधे राधे, प्रेम मंदिर, राधे राधे,
द्वारिकाधीश में राधे राधे, छटी कला में, राधे राधे,
गली गली में राधे राधे, जय राधे राधे, राधे राधे,

तू ही जीने का हो सहारा, और कोई न अब है मेरा,
सब कुछ छोड़ा तेरे खातिर, वृंदावन में डाल बसेरा,
वृंदावन में डाल बसेरा..

राधे राधे, राधे राधे; राधे राधे, राधे राधे – २
राधे राधे, राधे राधे; राधे राधे, राधे राधे – २

आशा है आपको यह भजन जरूर पसंद आया होगा। श्री कृष्ण जी के भजन, श्री राधा जी के भजन, माता के भजन, फागुण भजन, नवरात्रि भजन, श्री श्याम भजन पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सकराईब करना न भूलें।

Share